भागलपुर, अगस्त 6 -- 14 पंचायतें है सत्तर कटैया प्रखण्ड क्षेत्र में 77 जनवितरण प्रणाली दूकान है सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में 12 महिला डीलर है पूरे प्रखंड क्षेत्र में सत्तर कटैया प्रखंड की जन वितरण प्रणाली के डीलरों ने सरकार से कमीशन के बजाय मानदेय भुगतान की मांग तेज कर दी है। डीलरों का कहना है कि मौजूदा हालात में बढ़ती महंगाई के बीच कमीशन के भरोसे गुजारा संभव नहीं है। राशन वितरण में आने वाली बेशुमार समस्याओं और आर्थिक तंगी को लेकर डीलरों ने सरकार से सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण पहल की अपील की है। उनका कहना है कि जब तक डीलरों को स्थायी आजीविका का साधन नहीं मिलेगा, वे अपने दायित्वों का निर्वहन कठिनाई से ही कर पाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी आठ सूत्री मांगें भी सामने रखी हैं। प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र की विभन्नि पं...