पूर्णिया, जून 19 -- प्रस्तुति: विजय कुमार झा जिले का पहला और अंग्रेज जमाने में ही बने जिला का सदर पीएचसी बरियाही खुद बीमार है। अस्पताल खुद के अस्तित्व के लिए तारणहार का बाट जोह रहा है। लोगों को इस अस्पताल में इलाज कराना किसी जंग जीतने से कम नही है। एलोपैथ चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार बनगांव नगर पंचायत स्थित राजकीय औषधालय बनगांव को अपग्रेड कर सदर पीएचसी का दर्जा दिया गया था। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में लोगों ने कहा कि पूर्व में इस सदर पीएचसी में महिला रोग विशेषज्ञ, ऑर्थो, दंत विशेषज्ञ, सर्जन, जेनरल फिजिसियन सहित अन्य चिकित्सक पदस्थापित थे। वर्तमान में बरियाही बाजार स्थित सदर पीएचसी में लोगों के इलाज के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में मात्र एक एलोपैथ चिकित्सक...