भागलपुर, जून 6 -- नगर निगम वार्ड 19 के लोगो की समस्या 5 वर्षो से अधिक दिनों से समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग 2 हजार से ही अधिक परिवार है इस समस्या से प्रभावित नगर निगम बनने के बाद भी शहर का विकास नहीं हो सका है। आज भी लोगों को कई मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पायी है। हर हमेशा जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। चुनाव के समय में सभी जनप्रतिनिधि वार्ड के विकास के लिए तरह-तरह के दावे करते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद देखने तक नहीं आते हैं। वार्ड की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं तो आजकल कहकर टाल देते हैं। वार्ड में वर्षों से नाला का निर्माण नहीं किया गया है जिससे लोगों के घरों का पानी सड़क पर लगा रहता है। ऐसे में कई संक्रामक बीमारी फैलने का भी डर रहता है। नगर निगम द्वारा पहले कूड़े की साफ-सफाई करवाई जाती थी। लेकिन महीनों से ...