पूर्णिया, जुलाई 16 -- राजेश कुमार सिंह सहरसा-सुपौल सीमा पर अवस्थित पुरीख लोकहा माइनर नहर अतिक्रमण की चपेट में है। सहरसा जिले के उत्तरी और सुपौल जिले के दक्षिणी सीमा पर अवस्थित यह नहर एक दशक पूर्व तक किसानों के लिये बहुत ही उपयोगी नहर था। सैकड़ों किसान इस नहर से अपने खेतों का पटवन करते थे जिस कारण इस इलाके में खेती बेहतर होती थी। धेमरा नदी के किनारे अवस्थित यह नहर किसानों के लिये किसी वरदान से कम नहीं था। वक्त गुजरता गया और लोग इस नहर को अतिक्रमण कर अब इसपर आशियाना जहां बनाने लगा है वहीं इसपर अन्य सामान आदि रखकर कब्जा करने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आजतक इस ओर कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। आज आलम यह है कि एक दूसरे को देख अब कई लोग इस नहर को अतिक्रमण करने लगा है। सबसे आ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.