भागलपुर, जून 16 -- वर्षों पुराना काशनगर बाजार का विकास तो रहा है लेकिन छोटे बडे व्यवसायियों को देखने वाला कोई नहीं है। बाजार में 50 से अधिक सड़क के किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करते हैं। लोगों को जरूरत का सामान मुहैया कराने वाले ये छोटे छोटे कारोबारी को गर्मी, बारिश व ठंड के मौसम में दुकान चलाने में परेशानी होती है। व्यवसायियों की मांग है कि इन्हें स्थायी दुकान दिया जाय ताकि वह भी बेहतर तरीके से रोजगार कर अपने परिवार का गुजर बसर कर सके। क्षेत्र के काशनगर बजार सीमावर्ती खगडिया व मधेपुरा जिले से सटा हुआ है। मुख्य बाजार काशनगर के मछली बाजार सहित लोकमान टोला तक बाजार बढता जा रहा है।लेकिन छोटे छोटे ठेले पर या दुकान लगाकर अपने सहित परिवार का जीवन यापन कर रहे दुकानदारों के लिए स्थायी जगह बाजार में नहीं मिलने के कारण सडक पर अपनी दुकान लगाकर अपना जीव...