भागलपुर, जून 12 -- नगर निगम क्षेत्र के सुभाष चौक से विभिन्न जगहों पर जाने वाली मार्गो में व्यवसाय सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यहां लोगो को हर हमेशा जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।इतना ही नहीं जाम हटाने के लिए कोई ट्रेफिक पुलिस की भी तैनाती नहीं कि गई है।ऐसे में स्थानीय लोगो के मदद से जाम को हटाया जाता है।अब बारिश का समय आ गया है।लोगो के दुकान के आगे पानी लग जाता है।जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।लोगो ने कहा कि यहां ना तो नाला बना है।ना अन्य कोई व्यवस्था है।जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।समस्या को लेकर नगर निगम एवं जिला प्रशासन को शिकायत किए हैं।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है।उन्होंने हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में अपनी कई समस्या का साझा किया है। शहर का पुराण बाजार रिफ्यूजी के पास आए दिन लोगो को...