भागलपुर, मई 14 -- 11 किलोमीटर दूर स्थित है देवना का वाणेश्वर मंदिर 12 महीनों पूजा अर्चना के लिए दूर दूर से यहां आते हैं श्रद्धालु 20 हजार से अधिक पैदल कांवरिया प्रत्येक वर्ष चढ़ाते हैं जल प्रस्तुति: विजय कुमार झा वाणेश्वर नाथ स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से क्षेत्र का होगा विकास। कोसी क्षेत्र का अति प्राचीन मंदिरों में से एक देवना स्थित वाणेश्वर नाथ स्थान परिसर का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से क्षेत्र का विकास होगा। वहीं क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। सिद्ध पीठ के रूप में मान्यता रहने के कारण यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं। बताया जाता है कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से वाणेश्वर नाथ ...