शाहजहांपुर, मार्च 15 -- देश में माल ढुलाई का लगभग 65-70 प्रतिशत हिस्सा सड़क परिवहन के जरिए होता है, जिसमें ट्रकों की अहम भूमिका होती है। छोटे और बड़े व्यापारों से लेकर कृषि और उद्योग तक, सभी क्षेत्रों की आपूर्ति श्रृंखला ट्रक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर करती है, लेकिन, ट्रक ट्रांसपोर्ट संचालकों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका व्यवसाय संकट में पड़ता जा रहा है। बढ़ती ईंधन कीमतें, सरकारी नीतियों की जटिलता, खराब सड़कें, ट्रैफिक जाम, जगह-जगह पर टोल टैक्स और आर्थिक अस्थिरता जैसी समस्याएं ट्रांसपोर्ट संचालकों के काम को डुबा रही है। ट्रक ट्रांसपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था की धड़कन है, लेकिन यह उद्योग कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। ट्रांसपोर्टर होने बताया कि डीजल की बढ़ती कीमतें, खराब सड़कें, सरकारी नियम ट्रक ड्राइवरों की कमी और...