शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- फोन में कैमरा आने के बाद फोटोग्राफरों के पेशे की समस्याएं काफी बढ़ गई हैं। अब लोग छोटे-मोटे आयोजन तो बिना फोटोग्राफर के ही निपटा देते हैं। बड़े आयोजनों में भी पहले जैसी फोटोग्राफरों की टीम की जरुरत नहीं रह गई है। इससे फोटोग्राफर आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। भुगतान समय से नहीं मिलना, लोगों के खराब व्यवहार और कैमरा-लेंस आदि के बढ़ते दामों से भी फोटोग्राफर प्रभावित हैं। वो अपने लिए सस्ते लोन, आयुष्मान कार्ड आदि की मांग कर रहे हैं। फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जो पल भर में अनमोल यादों को कैद करने का काम करती है। यह पेशा जितना आकर्षक है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी है। एक फोटोग्राफर को अपनी रचनात्मकता के साथ तकनीकी कौशल का भी इस्तेमाल करना होता है। हालांकि हर शूट के साथ उसे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, चाहे वह तकन...