शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- डॉक्टर के बाद सबसे महत्वपूर्ण फार्मासिस्ट ही होते हैं। डाक्टर मरीज का इलाज करते हैं। फार्मासिस्ट दवाओें का प्रबंधन करते हैं। अस्पतालों का ताला खोलने से लेकर बंद करने की जिम्मेदारी भी इन फार्मासिस्ट पर है। इन फार्मासिस्टों की तमाम समस्याएं हैं, जिसके निस्तारण के लिए यह वर्षों से संघर्षशील हैं। ग्रेड पे, पद नाम, अधिक कार्य, दवा लिखने का अधिकार न मिलना, प्रभार भत्ता न बढ़ना आदि इनकी प्रमुख समस्याएं हैं। मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक जिम्मेदारी उठाने वाले फार्मासिस्ट खुद अपने विभाग और अधिकारियों से मिल रहे दर्द से कराह रहे हैं। इन लोगों को सीएचसी और पीएचसी तक खुद ही दवाएं ले जानी पड़ती है। कई जगहों पर ताला खोलने से बंद करने का काम फार्मासिस्ट को ही करना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर जिले के फार्मासिस्ट व्यथि...