शाहजहांपुर, मार्च 7 -- रिटायरमेंट के बाद पूर्व सैनिक कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। किसी को लाइसेंस नवीनीकरण में दिक्कत आ रही है तो कोई अपनी जमीनों से कब्जे हटवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। इन सबके बीच पूर्व सैनिकों की मांग है कि सभी बसों में उनके लिए सीटें आरक्षित की जाए। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में जिस तरह से पहले पूर्व सैनिकों के गृहकर माफ होते थे, उसे फिर से लागू किया जाए। देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद विभिन्न समस्याओं से घिरे हुए हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि सरकार उनके लिए सुविधाएं तो काफी दे रही हैं लेकिन कई बार छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें दफ्तरों के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि नौकरी के दौरान उन्हें शस्त्र ला...