शाहजहांपुर, मार्च 4 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के 37 एडेड स्कूलों में कार्यरत शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कभी जिला स्तर पर तो कभी प्रदेश स्तर पर मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन भी करते हैं। शाहजहांपुर से प्रदेश मुख्यालय तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिक्षक स्थानीय स्तर पर अधिकारियों-बाबुओं की हीलाहवाली के चलते प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, एरियर आदि अटकने से परेशान हैं तो जीपीएफ भुगतान, प्रमोशन जैसे मुद्दे भी उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर कर रहे हैं। शाहजहांपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 37 एडेड स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में 500 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। शिक्षक पदोन्नति में रुकावट, पुरानी पेंशन बहाली और चिकित्सा सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। यह शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगो...