शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। थानाभवन नगर की एक बड़ी आबादी इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रही है। नगर पंचायत की लापरवाही का आलम यह है कि पिछले तीन माह से लोगों के घरों में पेयजल की जगह काला और दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस गंदे पानी से न तो पीना संभव है और न ही इसका उपयोग घरेलू कार्यों में किया जा सकता है। नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत की सप्लाई लाइन से निकलने वाला पानी इतना खराब है कि उससे घर की सफाई या कपड़े धोने तक में दिक्कत आती है। शिकायत के बावजूद समस्या का निस्तारण न होने भी नगर पंचायत की शिथिलता को दर्शा रहा है। नागरिकों ने बताया कि थानाभवन के मोहल्ला नबीपुरा स्थित मेलाग्राउंड के पास नगर पंचायत का पंप नंबर-04 नगर के विभिन्न मोहल्लों नबीपुरा, खेल, रोगनगरान आदि में पानी की सप्लाई करता है। बताया कि कुछ समय पूर्व इस पंप की बोरिंग खर...