शामली, जून 29 -- शामली। शहर के मौहल्ला कलंदरशाह और सती मंदिर रोड पर फैली गंदगी और जलभराव की खबर हिन्दुस्तान अखबार की मुहिम बोले शामली में प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका ने विशेष अभियान चलाकर समस्या का समाधान करा दिया है। नगर पालिका द्वारा सफाई नायक के साथ करीब आधा दर्जन सफाई कर्मचारियों को लेकर पूरे क्षेत्र की साफ सफाई करा दी गई है। नाले में अटे कूडे करकट को हटाते हुए जल निकासी सुचारू कराई है। नाले में कूडा अटने से जल निकासी नही हो पा रही थी, जिस कारण कलंदरशाह और सती मंदिर रोड पर जलभराव की समस्या हो रही है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कई टन कूडा नालों से निकाला और साफ सफाई कराई गई। नगर पालिका कर्मचारियों ने सडक लंबे समय से लगे कूडे के ढेर को हटाते हुए सफाई करा दी है। मौहल्लेवासी जितेन्द्र, प्रवीन, मुकेश, शादाब आदि ने बताया कि पिछले एक ...