शामली, अक्टूबर 16 -- कांधला नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लोगों को सीवर लाइन की जर्जर व्यवस्था ने बेहाल कर दिया है। नगर की पूरी सीवर लाइनें पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। कई जगहों पर मैनहोल से गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों परबह रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध और अस्वच्छता फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर की यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन पालिका प्रशासन ने अब तक इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है। कस्बे में सीवर लाइनें कई दशक पहले डाली गई थीं, जिनका रखरखाव लंबे समय से नहीं किया गया। परिणामस्वरूप अब अधिकांश सीवर पाइपें टूट चुकी हैं और जगह-जगह गंदा पानी सड़कों पर फैलने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कांधला में सीवर लाइन चोक की समस्या विकट रूप लेती जा रही है। कस्बे के सभी मोहल्लों में सीवर लाइन चोक होने...