खगडि़या, मई 10 -- बोले शहीद सैनिक के परिजन: काश ऐन वक्त पर शहीद कैप्टन आनंद होता बोले शहीद सैनिक के परिजन: काश ऐन वक्त पर शहीद कैप्टन आनंद होता परबत्ता। एक प्रतिनिधि भारत-पाकिस्तान युद्ध के शुरू होते ही शहीदों के परिजनों के बाहें फड़कने लगी है। उनके दिलो में देश सेवा का एक उफान पैदा होने लगता है। शहीद के परिजनों के बीच शहीद पुत्र के पराक्रम की यादे तरोताजा हो गया। इधर शहीद कैप्टन आनंद के पिता नयागांव शिरोमणी टोला निवासी सह एसआई राम विलांत सनगही व मां ममता देवी ने शुक्रवार को बताया कि काश इस वक्त पर उसका शहीद पुत्र कैप्टन आनंद होता तो आज अपने पराक्रम से दुश्मनों के सीने को छलनी कर दिया होता। वह अपनी ओर से भारत के वीर सपूतों को एक हिंदुस्तानी सौ पर भारी का आशीर्वाद देते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए समर भूमि में जाने का आह्वान किया। उन्होंने ...