लखीसराय, नवम्बर 21 -- लखीसराय। शहर के नया बाजार स्थित ऐतिहासिक सोनिया पोखर का अस्तित्व इस समय गंभीर संकट में है। कभी पानीफल, सिंघाड़ा और मछली पालन के लिए प्रसिद्ध यह तालाब आज अवैध कब्जा, गंदगी, मिट्टी भराई और प्रशासनिक उदासीनता के कारण धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि तालाब पर दबंगों का कब्जा बढ़ता जा रहा है और पोखर की जमीन को मिट्टी डालकर बराबर कर दुकानें बनाई जा रही हैं। इन अस्थायी दुकानों में मांस, अंडा, मुर्गा और मछली की बिक्री खुलेआम की जा रही है, जिससे पूरे इलाके में असहनीय दुर्गंध फैल चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि मांस-मछली की इन दुकानों के बगल में ही प्रसिद्ध चैती दुर्गा मंदिर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल के पास ऐसी गतिविधियों का चलना संवेदनशील वातावरण को बिगाड़ सकता है, लेकिन द...