लखीसराय, दिसम्बर 22 -- शहर को जाम की भयावह समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई ठोस असर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रशासन की कार्रवाई केवल अस्थायी साबित हो रही है। जैसे ही दस्ता वापस लौटता है, वैसे ही दुकानदार दोबारा फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे स्थिति जस की तस बनी रहती है। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में फुटपाथ पर सब्जी, फल, कपड़े, जूते-चप्पल और अस्थायी ठेलों की भरमार है। दुकानदारों द्वारा सड़क के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेने से सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो गई है। नतीजतन दोपहिया, चारपहिया और पैदल यात्रियों के लिए आवागमन कठिन होता जा रहा है। खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। प्र...