लखीसराय, नवम्बर 27 -- शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले संसार पोखर की स्थिति दिन-ब-दिन बदहाल होती जा रही है। तालाब के चारों तरफ फैला अतिक्रमण, गंदगी का अंबार और नगर परिषद के द्वारा नाले का गंदा पानी सीधे तालाब में गिराए जाने के कारण आज यह पोखर अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। कभी शहर की खूबसूरती और आस्था का केंद्र रहा संसार पोखर आज जलकुंभी, कचरा, प्लास्टिक और सीवेज के पानी से पट चुका है। पोखर की चारदीवारी टूट चुकी है, किनारों पर अवैध निर्माण और कब्जा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ही इस दिशा में चुप्पी साधे बैठे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से संसार पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की गई थी, जिसके तहत सफाई व्यवस्था, चारों ओर पाथवे, लाइटिंग, गेट और बैठने के स्था...