लखीसराय, दिसम्बर 30 -- शहर की जीवनरेखा मानी जाने वाली मनसिंघा पईन आज नगर परिषद की लापरवाही के कारण असमाजिक एवं दबंग लोग के अतिक्रमण की चपेट में है। मनसिंघा पईन अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के कारण खुद बीमार हो चुका है। जिस पईन के सहारे बरसात के दिनों में शहर का पानी निकलता था वही पईन पर कंक्रीट की बिल्डिंग, दुकान बना लिया गया है। मनसिंघा पईन कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि पईन पूरी तरह जाम हो चुका है, जिससे शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव, गंदगी, बदबू और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पईन पर दुकानें और बिल्डिंग बन जाने से नाले का रास्ता ही गायब हो गया है। मनसिंघा पईन के दोनों किनारों और कई स्थानों पर सीधे पईन के ऊपर पक्की दुकानें और भवन खड़े कर दिए गए हैं। वर्षों पहले जहां खुले तौर पर पानी बहता था, वह...