लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय शहर इन दिनों वायु प्रदूषण की एक नई समस्या से जूझ रहा है। नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाको नया बाजार, गौशाला गली, बाजार समिति, स्टेशन, रोड पुरानी बाजार स्थित बैंकों, निजी कार्यालयों और होटलों में लगे एयर कंडीशनर (एसी) लगातार बाहरी ओर गर्म हवा, धुआंनुमा धूलकण और सीओटू गैस छोड़ रहे हैं। इससे स्थानीय लोग, दुकानदार और राहगीर रोजाना परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक शिकायतें नया बाजार स्थित गौशाला गली से मिली हैं, जहां बैंक और होटल एक ही घनी आबादी वाले परिसर में संचालित हो रहे हैं। एसी के आउटलेट को सड़कों की तरफ खुलने के कारण गर्म हवा और गैस सीधे आम लोगों के ऊपर गिर रही है। तेज आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार एसी के गैस, धूल और गर्म हवा की चपेट में आने से सांस लेन...