लखीसराय, दिसम्बर 31 -- लखीसराय नगर परिषद की कार्यप्रणाली एक बार फिर गंभीर सवालों के घेरे में है। शहर की सफाई, नाला उड़ाही, सड़क मरम्मत और आपातकालीन कार्यों के लिए खरीदे गए लाखों रुपये कीमत के सरकारी वाहन और मशीनें जंग खाकर कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। हालात इतने बदतर हैं कि जेसीबी, ट्रैक्टर, कचरा उठाने वाले वाहन और अन्य भारी मशीनों में पौधे उग आए हैं। यह दृश्य न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है बल्कि सरकारी संपत्ति के खुलेआम दुरुपयोग और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है। नगर भवन परिसर और आसपास के खुले मैदानों में खड़े वाहन वर्षों से बिना देखरेख के पड़े हैं। कभी शहर की सफाई और विकास के प्रतीक माने जाने वाले ये वाहन अब बदहाली की तस्वीर बन चुके हैं। कई वाहनों के टायर पूरी तरह बैठ चुके हैं, बॉडी पर जंग की मोटी परत चढ़ गई है और...