लखीसराय, दिसम्बर 24 -- डिप्टी सीएम सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा का गृह जिला लखीसराय इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर चर्चा में है। शहर के अति व्यस्त इलाका विद्यापीठ चौक, धर्मराय चक, जमुई मोड़, वार्ड संख्या 3 स्थित कब्रिस्तान मोड़, बीएड कॉलेज वार्ड संख्या 31 स्थित कबैया रोड सहित कई प्रमुख चौराहों और मुहल्लों में लगाए गए हाईमास्ट लाइट खराब पड़े हैं। नप के द्वारा लगाया गया 300 तिरंगा लाइट भी खराब है। वार्ड के स्ट्रीट लाइट के खराब हो जाने से पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। बता दें कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र इलाके में तकरीबन 6600 सौ स्ट्रीट लाइट लगाया गया है और 36 हाई मास्ट लाइट लगाई गईं है। बाबजूद शाम ढलते ही इन इलाकों में घना अंधेरा छा जाता है, जिससे आम लोग खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग...