लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय-किऊल रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के गुजरने के दौरान पुल के नीचे से गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहनो पर ट्रेन के शौचालय की गंदगी गिरने का खतरा एक बड़ी समस्या बन गया है। पुल के ठीक ऊपर रेलवे लाइन के नीचे बने हिस्से में वर्षों पहले कवर संरचना लगाई गई थी, ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन समय के साथ यह कवर जर्जर होकर समाप्त हो गया और वर्तमान में रेलवे लाइन के नीचे एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह खुला हुआ है। इसी खुले हिस्से से होकर ट्रेन के गुजरने पर शौचालय का अपशिष्ट सीधे नीचे सड़क पर आ गिरता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे के इस खुले कों कवर करने के लिये डीएम मिथलेश मिश्र ने नप पदाधिकारी...