लखीसराय, नवम्बर 14 -- प्रस्तुति: प्रकाश मंडल सरकार की तमाम योजना और अधिकारियों के प्रयास के बावजूद मलिया पंचायत के तितायचक गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है। यहां रहने वाले लोगों की दशा देखने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां रह रहे मूल आबादी को समग्र विकास का इंतजार है। भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी के कारण, यह सुनिष्चित करना मुष्किल हो जाता है कि योजनाएं सही तरीके से लागू हो रही हैं या नहीं। कहने के तो पंचायत के मुखिया द्वारा पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य विकास कार्यों को तवज्जों दिया जा रहा है। लेकिन जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से सड़क पर हमेशा घुटने भर पानी जमा रहता है। करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में जल निकासी की समस्या वर्षों से गंभीर बनी हुई है। वार्ड नं.11 में जल निकासी व्यवस्था सु...