लखीमपुरखीरी, फरवरी 16 -- दिव्यांगों का जीवन स्तर बेहतर करने, उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि उनकी शारीरिक अक्षमता उनके विकास में आड़े न आए। पर इसका लाभ सभी दिव्यांगों को नहीं मिल रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर ट्राई साइकिल और लोन के लिए आवेदन करने तक उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान से बात करते हुए दिव्यांगों ने अपनी समस्याएं बताईं और साथ ही ऐसे सुझाव बताए जिससे उनके जीवन को सरल बनाया जा सकता है। शारीरिक अक्षमता के बाद भी दिव्यांगजनों के हौसले, जज्बे में कमी नहीं है। कुछ स्वरोजगार कर अपनी गृहस्थी चला रहे हैं तो कुछ छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं। जिले में 22 हजार दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है। पर, जिले में दिव्यांगों की संख्या इससे कहीं अधिक है। उन...