लखीमपुरखीरी, मार्च 1 -- बोले लखीमपुर खीरी: प्रमाणपत्रों का समय से सत्यापन और कैशलेस इलाज चाहते हैं माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालयों में सेवाएं दे रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशानियों से जूझ रहे हैं। वेतन में देरी, पदोन्नति में रुकावट की समस्या तो है ही, उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। साथ ही कई विद्यालयों मे स्टाफ की कमी से उनकी समस्या और बढ़ गई है और शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यों का भी बोझ है। चिकित्सा सुविधा न मिलने की दिक्कत है सो अलग। हिन्दुस्तान से बातचीत में माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी परेशानियां साझा कीं, साथ ही हेल्प डेस्क बनाने का सुझाव दिया जिससे उनकी समस्याओं का ससमय और समुचित समाधान हो सके। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में 1500 के करीब शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी सेवा दे रहे हैं। संसाधन और सुविधाओं के...