लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- शहर के सबसे बड़े और पुराने व्यापारिक इलाके में है गल्ला मंडी जहां रोजाना लाखों का कारोबार होता है। पूरे जिले के गल्ला की खरीद यहीं से होती है। इसके बाद भी यह मंडी खुद अव्यवस्थाओं से जूझ रही है। पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने, रोजाना लगने वाले जाम, गंदगी, शौचालय की कमी जैसी समस्याओं से गल्ला मंडी के कारोबारी परेशान हैं। उनके कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा है। हिन्दुस्तान से बातचीत में गल्ला मंडी के व्यापारियों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। शहर की गल्ला मंडी न केवल व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कारोबारी केंद्र है बल्कि यह शहर की अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाती है। यहां 200 से अधिक दुकानें हैं और सैकड़ों लोग व्यापार करते हैं। वहीं ग्राहक भी अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए इस मंडी में आते हैं। शहर में गल्ला म...