लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- क्रिकेट की दुनिया में छोटे शहरों और कस्बों से निकले कई खिलाड़ियों ने नाम, यश कमाया है। यह सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है बल्कि युवा इसमें बेहतरीन करियर भी तलाश रहे। खीरी जिले में भी क्रिकेट को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। यहां कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का माद्दा रखते हैं। लेकिन संसाधनों की भारी कमी के कारण जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नहीं पा रही। यहां न तो कोई मानक स्तर का क्रिकेट स्टेडियम है और न ही प्रशिक्षित कोच जो उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दे सके। महंगे क्रिकेट किट और अभ्यास के लिए पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान से बातचीत में युवा खिलाड़ियों ने अपनी परेशानियां साझा की। बीते कुछ सालों में जिले मे...