लखनऊ, नवम्बर 24 -- बीकेटी के फायर स्टेशन के पास सीतापुर रोड से जुड़ी रैथा रोड का तीन किमी. हिस्सा बहुत ज्यादा खस्ताहाल है। इस सड़क से रोजाना 50 हजार से अधिक लोगों का आते जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे हैं। गिट्टी व बजरी उखड़ गई है। धूल उड़ रही हैं। रोजाना बच्चे और बड़े गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क के किनारे जल निकासी की सुविधा नहीं है। कुछ जगह पानी भरने से कीचड़ भी हो गया है। संकरी सड़क होने की वजह से स्कूली बच्चे, नौकरी करने वाले लोगों के अलावा एम्बुलेंस कई बार फंस जाती है। सीतापुर रोड से लेकर करीब तीन किमी. हिस्सा बहुत जर्जर हो गया है। रोड़ पर जगह-जगह गढ्ढे हैं। सड़क से सटे 26 गांव और 50 सोसायटी बसी इस रोड के आसपास 26 गांव और करीब 50 कालोनी बस गई हैं। यहां करीब ढ़ाई लाख लोग रहते हैं। छठा मील से रैथा रोड आगे जाकर करीब आठ किमी. दूर रिंग ...