लखनऊ, अगस्त 28 -- स्पोर्ट्स कॉलेज और गोमती नगर स्थित विजयंत खंड के मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में तकरीबन दस वर्ष पूर्व टर्फ बिछाई गई थी। अब इनकी लाइफ पूरी हो चुकी है। कई जगह से ये टर्फ उखड़ चुकी है तो कई जगह से यह घिस चुकी है। दोनों ही जगह पर खिलाड़ी इन जर्जर हो चुकी टर्फ पर अभ्यास करने को मजबूर हैं। स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ गोमती नगर मो.शाहिद हॉकी स्टेडियम में हॉकी छात्रावास मौजूद हैं। दोनों ही जगहों से खिलाड़ी निकलकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार गोमती नगर स्थित शाहिद हॉकी स्टेडियम का टर्फ बिछाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। यूपी हॉकी के सचिव रजनीश मिश्रा के अनुसार शहर में हॉकी का माहौल शानदार है। इंफ्रास्ट्रक्चर भी जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...