लखनऊ, सितम्बर 22 -- शहर की सड़कों पर अंधेरा फैलाने व लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों पर अब कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की दुर्दशा पर खुलकर नाराज़गी जताते हुए चार दिन का सख्त अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर तय समय सीमा में प्रमुख मार्गों, कॉलोनियों और पार्कों की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें नहीं जलतीं, तो जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी। शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बदहाल है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को बोले लखनऊ के तहत उठाया। इसके बाद भी लगातार इस पर खबर प्रकाशित कर रहा है। स्ट्रीट लाइट की बदहाली पर शासन भी काफी गंभीर है। शासन ने इस पर रिपोर्ट मांगी है। इधर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बैठक कर अधिकारियों को गंभीर ...