लखनऊ, सितम्बर 10 -- इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय के मुलायम सिंह नगर की गली नंबर चार की क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हिन्दुस्तान ने बोले लखनऊ में 29 जून को यहां के लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर रहा कि आरईएस ने निर्माण शुरू करवा दिया है। इसके पूरा होते ही सड़क का काम कराएगा। जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए मार्च-अप्रैल में ही गली नंबर चार की खुदाई की, जिससे यहां की नालियां और सड़क क्षतिग्रस्त हो गईं। खुदी सड़क और क्षतिग्रस्त नालियों के कारण इस गली में बने 40 से अधिक मकानों के 70 परिवारों की आवाजाही रुक सी गई थी। जरा सी बारिश पर पूरी गली जलमग्न हो जाती थी। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, महिलाएं घरों में कैद हो जाती थीं। आफिस जाने वालों को काफी परेशानी होती थी। नाली और सड़क बनवाने के लिए स्थानीय...