लखनऊ, सितम्बर 24 -- छह वर्षो से स्ट्रीट लाइट के इंतजार में अंधेरे में जीवन गुजार रहे कान्हानगर के लोगों का सपना आखिरकार पूरा हो गया। इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड के अंतर्गत कान्हानगर कल्ली पश्चिम के निवासियों को सोलर लाइट के उजाले से राहत मिल गई। बता दें कि आपके हिंदुस्तान अखबार की ओर से 14 सितंबर 2025 को कान्हानगर में स्ट्रीट लाइटें नहीं होने की समस्या को उजागर किया था। जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने से 'दिन ढलने से पहले कोचिंग से लौट आती हैं छात्राएं शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद सरोजनीनगर के क्षेत्रीय विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए 14 सितंबर 2025 दिन रविवार को चार घंटे के भीतर दो सोलर लाइटें लगवा दी, इससे कान्हानगर के करीब तीन हजार लोगों की आबादी को राहत मिली। कान्हानगर विकास समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने हिन्...