लखनऊ, जून 21 -- अयोध्या रोड देवा की ओर जाने वाले रास्ते पर हिम सिटी पार्ट-2 लेन थ्री आवासीय कॉलोनी बाहर से देखने में तो ठीक है लेकिन अंदर नर्क से कम नहीं। करीब 17 वर्ष पहले 2008 में कॉलोनी विकसित हुई और एक वर्ष बाद 2009 में नगर निगम को हैंडओवर हो गई। वर्ष 2010 में सीवर लाइन भी डाल दी गई। 15 वर्ष में पूरी सीवर लाइन चोक हो गई। सीवर का पानी कॉलोनी की सड़कों पर उफनाने लगा और गंदे पानी के संपर्क में आने से सड़कें टूटने लगी। हिन्दुस्तान टीम ने शुक्रवार को कॉलोनी का जायजा लिया और लोगों की दिक्कतें जानी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने मौखिक, लिखित, नगर निगम कंट्रोल रूम तथा आईजीआरएस पर तमाम शिकायतें की। नगर निगम की टीम पहुंची भी सीवर लाइन से पानी निकलवा कर खाली प्लाटो में डलवा दिया। फिर सीवर लाइन चोक हो गई है। सीवर के दबाव से मैनहोल के ढक्क...