लखनऊ, सितम्बर 1 -- सीतापुर रोड मड़ियांव थाने के बगल से करीब ढाई किलोमीटर अंदर जाने पर हरिओम नगर कॉलोनी है। लगभग 30 साल पुरानी कॉलोनी में कच्ची और उबड़-खाबड़ सड़क है। नालियां न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह है और खाली प्लॉटों पर कूड़े का ढेर है। इससे परेशान नागरिकों ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर निगम अधिकारियों तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई। पेश है रिपोर्ट- नगर निगम के फैजुल्लागंज-चतुर्थ वार्ड के अंतर्गत हरिओम नगर कॉलोनी में ज्यादातर सड़कें उबड़-खाबड़ और कच्ची है। नालियां न होने से घरों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है। साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है। खाली प्लॉट कूड़ाघर बन गए हैं। और बारिश में तालाब में तब्द...