लखनऊ, सितम्बर 24 -- हरदोई रोड पर दुबग्गा चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे रमसा अस्पताल के ठीक बगल से सीते विहार कॉलोनी का रास्ता जाता है। करीब 300 मीटर कॉलोनी के भीतर जाने पर आपको बांस-बल्लियों पर लटकते-झूलते तार दिख जाएंगे। लगभग 10 हजार आबादी वाली कॉलोनी में बिजली के पोल आपको दूर तक नहीं दिखेंगे। बिजलीकर्मियों ने धड़ल्ले से बांस-बल्लियों के सहारे कनेक्शन बांटे दिये, अगर किसी उपभोक्ता ने बिजली पोल के लिए बकायदा एस्टीमेट की धनराशि जमा की तो विभाग ने पोल नहीं लगाया। क्षेत्र में कई जगह पर ओवरलोड ट्रांसफार्मर लगे हैं। इससे पीक आवर्स में लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर लोगों से संवाद किया। पेश है रिपोर्ट- राजधानी लखनऊ, जो अपनी चकाचौंध और विकास के दावों के लिए जानी जाती ह...