लखनऊ, फरवरी 23 -- शहर के सबसे पुराने इलाके सरफराजगंज की समस्याएं भी पुरानी ही हैं। इस पूरे इलाके में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थिति यह है कि घरों में लगे वॉटर प्यूरिफायर भी खराब होने लगे हैं। गंदे पानी की सप्लाई के कारण करीब 25 हजार लोगों का खाना बनाने, नहाना धोना, कपड़े साफ करना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बालू और गंदी मिटटीयुक्त पानी आपूर्ति बंद कराने के लिए जलकल विभाग में शिकायत की। इसके बाद जलकल कर्मचारी पहुंचे। पाइप लाइन खोदी गई तो बताया कि सीवर लाइन का पानी सप्लाई के पानी में मिल जा रहा है। कई जगह खोदा गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पार्षद से लेकर विधायक तक गुहार लगाई। नगर निगम से लेकर जलकल आफिस तक चक्कर लगाये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा बिना बारिश के ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है। क...