लखनऊ, जुलाई 20 -- शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय में स्थित कल्याणपुर पश्चिम के लोग सीवर और नाली की समस्या से वर्षों से परेशान हैं। बारिश के दिनों में सीवर और नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों घुस जाता है। परेशान हाल लोग पानी निकलने के इंतजार में घरों में कैद हो जाते हैं, क्योंकि घर में घुसे पानी का बाहर निकालने के लिए कोई रास्ता नहीं होता है। कारण कि कॉलोनी की सड़क और गलियों में पानी से पहले से ही लबालब हो चुके होते हैं। कॉलोनी के 150 से अधिक घरों के लगभग 2000 लोग यह समस्या कई साल से झेल रहे हैं। इसमें सुधार के लिए वह मेयर, क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, नगर पालिका के अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं। लेकिन, सुधार नहीं हो रहा है। अब बारिश का सीजन होने से पानी घरों में घुसने की दहशत उनके चेहरों पर है। रिंग रोड से कल्याणपुर पश्चिम में मां काली...