लखनऊ, जुलाई 7 -- इंदिरानगर स्थित तकरोही के संतपुरम में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां ढाई दशक से रह रहे लोग मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं। आलम यह है कि वर्ष 2001 से अब तक ढेरों कालोनियां विकसित हो गईं। हजारों लोग घर बनवाकर रहने लगे। लेकिन सीवर, सड़क, नाली का कोई अता-पता नहीं है। इस वजह से पूरे संतपुरम में जलभराव बड़ी समस्या उभरकर सामने आ रही है। नगर निगम क्षेत्र होने के बावजूद सड़क, सीवर, नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र के साथ विकास के नाम पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। तीन माह पहले आसपास के क्षेत्रों में सीवर लाइन कुछ दूरी तक बिछाने के बाद छोड़ दिया गया, जिसे मुख्य सीवर लाइन से जोड़ा भी नहीं गया है। लिहाजा पूरे इलाके का पानी संतपुरम में आकर ठहर जाता है। बारिश में तो ताला...