लखनऊ, अगस्त 4 -- शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर 10बी की सड़कें टूट चुकी हैं। यहां जल निकासी की उचित सुविधा न होने से कुछ ही देर की बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे में टूटी सड़कों पर चलना किसी मुसीबत को दावत देने जैसा हो जाता है। ड्रेनेज सिस्टम न होने से बारिश के बाद यहां की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है, जिससे घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। सालों से सेक्टर 10 बी के करीब 1200 लोग टूटी सड़कों का दंश झेल रहे हैं। स्थानीय पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर निगम के अधिकारी बजट आने पर सड़क बनाने की बात कहते हैं। वृंदावन कॉलोनी की मुख्य सड़क से सेक्टर 10बी की ओ मुड़ते ही टूटी सड़कों से सामना होता है। इस सेक्टर क...