लखनऊ, मई 28 -- शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय में स्थित वृंदावन विहार की लगभग आठ हजार की आबादी जल निकासी की समस्या झेल रही है। यहां की सीवर लाइन की कभी सफाई नहीं होती। नालियों में सिल्ट भरा रहता है, जिसके कारण गंदा पानी यहां की मुख्य सड़क और गलियों में भरा रहता है। सबसे विकट समस्या तो बारिश के दिनों में होती है जब सीवर और नालियों का पानी एक साथ सड़कों पर भर जाता है। लोग बताते हैं कि नालियों का फ्लो सही तरीके से रिंग रोड के नाले की तरफ नहीं होने के कारण ही नाली का पानी निकल नहीं पाता है। बारिश के दिनों में तो कई-कई दिन पानी भरा रहने से घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। जिनके घर सड़क से कुछ नीचे हैं, उनके यहां तो मानसून में नारकीय स्थिति हो जाती है, क्योंकि नाली और सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगता हे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पा...