लखनऊ, जुलाई 20 -- वृंदावन योजना का विकास आवास विकास ने कराया है। बड़े बड़े पार्क बनाए हैं। कालोनी अच्छी है लेकिन उसके पार्क बदहाल है। सेक्टर 8सी में स्थित 20 पार्कों में से 18 पार्क बदहाल है। रविवार को हिन्दुस्तान की बोले लखनऊ टीम यहां पहुंची तो पार्क की दशा बेहद खराब मिली। पार्क बदहाल और उपेक्षा के शिकार मिले। जहां कभी बच्चे खेला करते थे, बुजुर्ग सुबह-शाम टहला करते थे, वहां अब झाड़ियां, कबाड़ और गंदगी का अंबार है। कई पार्क तो पूरी तरह वीरान हो चुके हैं और उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पार्कों में उगी झाड़ियों में सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीव पनप रहे हैं, जो अब घरों तक पहुंचने लगे हैं। लोगों में इसको लेकर काफी नाराजगी है। लेकिन जिम्मेदार महकमे सुनवायी नहीं कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम यहां पहुंची तो दर्जन...