लखनऊ, अक्टूबर 6 -- पॉश इलाके में शुमार गोमतीनगर के विराट खंड कालोनी से लेकर विराट मार्केट का हाल चौंकाने वाला है। कालोनी के मुख्य द्वार पर बने विराट मार्केट के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कालोनी से लेकर मार्केट तक बनी नाली बंद है। नाली में कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक की बोतलें से पटी पड़ी है। कूड़े से पटी नालियों की गंदगी सूख गई है। बजबजाती नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। हम बात कर रहे राजीव गांधी वार्ड के अंतर्गत विराट खंड की। जहां वर्षो से विराट मार्केट में झाडू तक नहीं लगा। इंटरलॉकिंग उखड़ा हुआ है। मार्केट जाने वाले ग्राहकों के पैर अक्सर नालियों में पड़ जाता है। जहां बच्चे भी खेलते, खेलते कई बार इस गंदी नाली में गिर जाते, उन्हें चोट लग जाती है। चारों ओर फैली गंदगी और बदबू इतनी है कि यहां रहना बहुत मुश्किल हो गया है। गोमती...