लखनऊ, मई 23 -- राजाजीपुरम से पारा को जोड़ने वाली पारा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भूमि अधिग्रहण और मुआवजा निर्धारण न होने से फंस गया है। लगभग दो माह से निर्माणकार्य ठप है। इससे पारा न्यू कॉलोनी, पारा, अर्जुन विहार, अशोक विहार, लक्ष्मण विहार, जलालपुर, डिप्टी खेड़ा, राजाजीपुरम और आसपास की लगभग पांच लाख आबादी रोज क्रासिंग पर फंसती है। पीक आवर्स में स्कूली बच्चें, नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कत होती है। रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को 20-25 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी एक साथ तीन मालगाड़ी पास होने से स्थिति खराब हो जाती है। वाहनों का दबाव होने के नाते दोनों ओर 500 मीटर तक कतारे लग जाती हैं। सेतु निगम के मुताबिक 83 भवन व दुकानों का अधिग्रहण होना है। इसकी रिपोर्ट एडीएम भू अध्याप्ति को भेज दी है। जब तक भूमि अधिग्रहण नहीं होता ...