लखनऊ, सितम्बर 5 -- केसरीखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग से सटी पंडितखेड़ा और आसपास की 15 कॉलोनियां है, लेकिन लेसा अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां की बिजली व्यवस्था बहुत जर्जर है। आये दिन कबीर नगर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन फाल्ट होती है। इससे करीब 50 हजार आबादी को घंटों बिजली संकट झेलना पड़ता है। वहीं जूनियर इंजीनियर ने बांस-बल्लियों के सहारे कनेक्शन बांटे दिए, जबकि कई उपभोक्ताओं ने बिजली पोल के लिए बकायदा एस्टीमेट की धनराशि जमा कर चुके थे। इसके बावजूद विभाग ने पोल नहीं लगाया। क्षेत्र में कई जगह पर ओवरलोड ट्रांसफार्मर लगे हैं। इससे पीक आवर्स में लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर लोगों से संवाद किया। पेश है रिपोर्ट- पंडितखेड़ा और आसपास की 15 कॉलोनियों के लोग खतरे के बीच रह...