लखनऊ, सितम्बर 28 -- फैजुल्लागंज चतुर्थ स्थित शिवशक्ति नगर कालोनी के करीब पांच हजार लोग बुनियादी सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं। कालोनी को बसे हुए 17 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां की सड़कें और गलियां कच्ची हैं। खाली प्लाट कूड़े से पटे हैं। जल निकासी की सुविधा नहीं है। घरों का गंदा पानी रास्तों पर भर रहा है। बारिश में जलभराव होने से रास्तों में गढ्ढे और कीचड़ हो गया है। साइकिल, स्कूटी व बाइक छोड़िए पैदन निकलना मुश्किल हो गया है। लोग कीचड़ से होकर निकल रहे हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लोग घर से बाहर अकेले नहीं भेजते हैं। ज्यादा बारिश होने पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं। घरों का कूड़ा उठाने कोई नहीं आता है। नगर निगम की ओर से मोहल्ले में सफाई भी नहीं करायी जाती है। गंदगी की वजह से मोहल्ले में मच्छरों की भरमार है। बच्चे और बड़े मच्छर...