लखनऊ, अक्टूबर 13 -- शहीद पथ के किनारे स्थित न्यू गड़ौरा कॉलोनी के लोग करीब 15 वर्षों से दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। एक ओर बिजली विभाग घरों में 'स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर कॉलोनी में बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह जर्जर और जानलेवा बनी हुई है। करीब 25 हजार आबादी वाली कॉलोनी में अधिकांश घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए गये, पर बिजली के तार खाली प्लॉटों के ऊपर से असुरक्षित तरीके से गुजर रहे हैं और कई जगहों पर बिजली पोल की जगह बांस-बल्लियों का सहारे तार गुजारे गये हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली पोल लगवाने के लिए जेई-एसडीओ के पास गये। पर कुछ नहीं हुआ। लोगों की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत संवाद किया। इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी। पेश है रिपोर्ट- शहर में एक ओर ज...