लखनऊ, जुलाई 11 -- कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज के पास स्थित डिलाइट होम 2 कॉलोनी के लोग सालों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जलनिकासी की सुविधा न होने से कॉलोनी की और मेन रोड से कॉलोनी की तरफ आने वाली सड़क जलभराव से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह हुए गड्ढों में पानी भरा होने से सड़क से निकलना खतरों भरा सफर हो गया है। इस खतरे को रोज उठाते हुए कॉलोनी के लोग आवागमन के लिए मजबूर हैं। जरा सा भी चूके तो पानी भरे गड्ढे की चपेट में आकर गिरना तय है। कॉलोनी के गेट पर भी क्षतिग्रस्त सड़क पर जमा पानी से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या से डिलाइट होम 2 कॉलोनी के लोगों के साथ ही आसपास स्थित कॉलोनी के 300 से अधिक घरों के लगभग 2000 लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। जल निकासी और सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय निवासी कई बार क्षेत्रीय व...