लखनऊ, सितम्बर 12 -- जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर सात, आठ व नौ की कालोनी में लगी आधी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। कई पोल में लाइटें नहीं हैं। कुछ में लाइट लगी हैं, लेकिन खराब होने की वजह से जलती नहीं हैं। शाम होते ही कालोनी के भीतर की सड़कों में अंधेरा हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तेज चलते वाहनों की वजह से हादसे का डर लगा रहता है। शाम होने पर बच्चों और बुजुर्गों को अकेले घरों से नहीं भेजते हैं। कालोनी के भीतर की सड़कों व पार्कों में अंधेरे में अराजकत्वों का जमावड़ा लगता है। रात में निकलना मुश्किल हो जाता है। इन्हें टोकने पर उल्टा ये अराजक तत्व लड़ाई करने पर आमदा हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कराने के लिये कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन ठीक नहीं करायी जा रही हैं। एलडीए द्वारा विकसित जा...